भोपाल। मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में घोटाले की गूंज सुनाई दे रही है। खुद मोहन सरकार के मंत्री ने इसे लेकर वीडियो जारी किया है और कहा है कि उनके पास लेन-देन की कई शिकायतें आ रही हैं।

नागर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा कि आलीराजपुर जिले में ये बात सामने आ रहीं हैं कि कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं। उसमें कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं।दलालों की ओर से कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी की जो भर्ती निकली है, उसमें मैं आपकी नियुक्ति करा दूंगा, तो आप इतनी-इतनी राशि दे दो। ऐसी शिकायतें मेरे पास भी बड़ी मात्रा में आ रहीं हैं।

मंत्री ने आगे कहा, 'मैं आप सभी जो हमारी आवेदनकर्ता बहनें हैं, जिन्होंने सहायिका में भी आवेदन किया है ऐसी सभी बहन-बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं कि किसी को भी एक रूपया देने की आवश्यकता नहीं हैं। जिसके मेरिट में सबसे अधिक नंबर होंगे उन्हीं को आंगनवाड़ियों में नियुक्ति दी जाएगी। मुझे बार-बार ये शिकायतें मिल रहीं हैं। इसीलिए मैंने ये वीडियो जारी किया है।'

मंत्री ने साफ कहा कि ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया में दलाली का खेल चल रहा है। मंत्री के इस वीडियो पर कांग्रेस ने प्रदेश की भापजा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'ये हैं मोहन सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान! वीडियो जारी कर कह रहे हैं, 'आंगनवाड़ी भर्ती में पैसे मांगें जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, एक जिले का सच आपके मंत्री ने स्वीकार कर लिया! बाकी 54 का खुलासा कौन करेगा?'