भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में लघु उद्योग भारती के नव निर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा की लघु उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ है, इनके विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। सीएम ने लघु उद्योगपतियों को प्रोत्साहन करने के लिए कई घोषणाएं की है। 

यह कदम राजधानी को व्यवसाय में मदद करेगा। साथ ही प्रदेश की आर्थिक में भी तरक्की होगी। वहीं 4 करोड़ की लागत से तैयार प्रदेश कार्यालय का नाम "उद्यम सेतु" रखा गया है। सीएम डॉक्टर यादव ने वैदिक मंत्र उपचार के साथ फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान आए अन्य अतिथियों के साथ उन्होंने लघु उद्योग भारती के नए ब्रोशर का भी विमोचन किया। 

यह भी पढ़ें: हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा भोपाल का सुल्तानिया अस्पताल, ऑपरेशन थियेटर में काम कर सकेंगे रोबोट

अपने वक्तव्य में वे बोले कि लघु उद्योग में काम कर रहे कारीगरों और मजदूरों का सम्मान होना चाहिए। प्रदेश के नागरिकों को देश के उद्योग कानून और नियमों का पालन करना चाहिए। बता दें इस कार्यक्रम को सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री के साथ भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप ने संबोधित किया था। इनके अलावा लघु भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, लघु भारती के प्रांताध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं अन्य ने भी संबोधित किया।