हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा भोपाल का सुल्तानिया अस्पताल, ऑपरेशन थियेटर में काम कर सकेंगे रोबोट

यह मॉडर्न रूप में बनाया जा रहा है। सेकंड फेज में रोबोटिक सर्जरी से लेकर स्पेशलिटी विंग तैयार की जाएगी। इनके लिए ब्लडिंग में पहले से प्रावधान है।

Publish: Aug 22, 2025, 10:07 AM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल का 100 साल से ज्यादा पुराना सुल्तानिया अस्पताल, ऐसा पहला अस्पताल बनने जा रहा है, जो हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा। यह मॉडर्न रूप में बनाया जा रहा है। जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। खास बातें है की इस अस्पताल में दिन के वक्त लाइट जलाने की जरूरत नहीं होगी। 

इस अस्पताल को बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का दावा है कि तीसरी फ्लोर तक एसी (एयर कंडीशनर) की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि आपातकालीन स्थिति में इसका उपयोग किया जाएगा। साथ ही आईसीयू और सेंसिटिव एरिया में भी एसी चलाया जाएगा। यहां अंग्रेजी के ए अक्षर के शेप में बन रहा है। इसके अधिकतर हिस्सों में प्राकृतिक रोशनी आएगी। और छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में मछली परिवार की अवैध 3 मंजिला इमारत जमींदोज, 15 हजार स्क्वायर फीट में किया था अवैध निर्माण

वहीं सेकंड फेज में रोबोटिक सर्जरी से लेकर स्पेशलिटी विंग तैयार की जाएगी। इनके लिए ब्लडिंग में पहले से प्रावधान है। इस सिलसिले में डॉक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि, रोबोटिक सर्जरी की प्रक्रिया अभी इनिशियल स्टेज में है। बता दे इस सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण की लागत कुल 136 करोड़ रुपए है। यह अगस्त 2026 तक बनकर तैयार होगा। इसके बाद यहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों और संक्रामक रोगों के मरीजों का इलाज किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि पुराने शहर में लंबे वक्त से एक अतिरिक्त अस्पताल की जरूरत थी। अस्पताल का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके बाद इसके प्रारंभ होने से पुराने शहर के कई आबादी को फायदा मिलेगा। यहां हर प्रकार की सुपर मल्टी स्पेशलिटी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।