गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कर्नलगंज में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जुलूस पर पथराव हुआ। हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने खुद मोर्चा संभाला।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। हालांकि, इस जुलूस को परमिशन नहीं थी। बिना अनुमति के जबरन जुलूस निकाला जा रहा था। शाम लगभग 7:30 बजे जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामन पहुंचा। यहां जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें: सीधी में BJP सांसद की बहु ने कार से युवक को कुचला, शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों तरफ से पथराव हुआ है। इसके बाद पुलिस ने वहां से युवाओं को खदेड़ा। जुलूस के साथ वाले युवा वहां से हनुमान चौराहे पहुंचे। यहां उन्होंने चक्काजाम के प्रयास किए। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें हटाया गया।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा ये जुलूस निकाला जा रहा था। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस बिना परमिशन के जबरदस्ती निकाला गया था। विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर नारे लगाए गये। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया। एसपी ने बताया कि मैंने खुद सीसीटीवी देखा है किसी ने कोई पथराव नहीं किया, किसी को चोट नहीं लगी, फिलहाल शांति है।
वहीं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने घटना को लेकर कहा कि अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया। वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है। जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।