भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री की उस ऑडियो कांफ्रेंस को ढ़कोसला बताया है जिसमें उन्होंने अन्य प्रदेशों में फंसे प्रदेश के लोगों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर पता करके उसमें एक हजार रुपये डालने का आश्वासन दिया गया है। पटवारी ने कहा कि यह कांफ्रेंस केवल प्रदेश के भाजपा नेताओं और विधायकों तक सीमित ही थी। पटवारी ने इसे मुख्यमंत्री की दुर्भावना नीति बताते हुए मांग की है कि इसमें सभी दलों को शामिल किया जाना चाहिये।

पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे मध्यप्रदेश के उन नागरिकों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी करें कि कौन कहां फंसा है ताकि जन संगठनों और स्थानीय सामाजिक संगठनों से भी मदद ली जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह बताने की मांग की है कि वे बतायें कि लाखों मजदूरों,छात्रों, बीमारों के मोबाइल नंबर कब तक इकट्ठे कर लेंगे और उसे किस तरीके से वेरीफाई करेंगे। बातों के जमाखर्च से बाहर प्रदेश की जनता को ठोस प्लान बताइये क्योंकि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।