भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमलावर हैं। राहुल गांधी का सीधा आरोप है कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उनका दावा है कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं का नाम अवैध तरीके से हटाया जा रहा है और दूसरे अज्ञात लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है। वोट डिलीट किए जाने का दावा अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी किया है।

भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मेरी खुद की विधानसभा में साढ़े सात हजार वोट डिलीट कर दिए गए थे। चुनाव से ठीक पहले उनका नाम काटकर सील लगा दिया गया था। जबकि वे विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे और लिस्ट में उनका नाम भी था। जब वोटर वोट डालने गया तो अंदर बताया गया कि आपका नाम नहीं है। जबकि बाहर पर्ची भी मिली थी। इस तरह सात हजार मतदाताओं को वंचित कर दिया गया।

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मैंने साल 2013 से ही वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। मेरे विधानसभा में वोट चोरी की बहुत कोशिश हुई है और हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही विशेष समुदाय के वोट डिलीट कर दिए गए। एक विशेष समुदाय के वोटर्स को निशाना बनाया जाता है। राहुल गांधी तथ्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। वहीं इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है।