रीवा जिले में एक ही दिन में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो ट्रेनों के माध्यम से रीवा पहुंचे थे। इन पाज़िटिव मरीजों में सेमरिया के 5 मरीज हैं, वहीं एक-एक मरीज गोविंदगढ़, मोहरबा, पटना, सीधी और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इसके साथ ही रीवा में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है। वहीं एक पॉजिटिव मरीज तनीषा सिंघल को इलाज के बाद संजय गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल तनीषा को होम कोरेन्टाइन रहने की नसीहत दी गई है। रीवा में प्रवासी मजदूरों के पलायन से एक बार फिर कोरोना के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शासन और प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है।