दमोह। पन्ना के सिमरिया में एटीएम लूट कांड के फरार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस को पिछले एक हफ्ते से इन बदमाशों की तलाश थी। रविवार को काफी छान बीन करने के बाद पुलिस ने एटीएम से 25 लाख लूट कर फरार होने वाले दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दमोह पुलिस को मिली इस सफलता पर राज्य के डीजीपी विवेक जौहरी ने बधाई दी है। 

दरअसल 18 जुलाई की रात तकरीबन डेढ़ बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने पन्ना के सिमरिया स्थित एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एटीएम में मौजूद गार्ड सुरेंद्र चौधरी के सीने पर कट्टा तान कर चोरों ने एटीएम मशीन को डायनामाइट से उड़ा दिया। दोनों चोर तकरीबन 25 लाख रुपए एटीएम से उड़ा ले गए। घटना की खबर मिलते ही पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। इसके बाद से ही पूरे राज्य की पुलिस को दोनों ही चोरों की तलाश थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को चोरों के पास से 25 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से नकली नोट भी बरामद किए हैं। हालांकि नकली नोटों की राशि की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। चोरों के पास से पुलिस को पिस्टल समेत अवैध हथियार भी मिले हैं।