भोपाल। देश में अबतक हुए पिछले पांच चरणों के मतदान के दौरान वोटिंग प्रतिशत के रियल टाइम डेटा और फाइनल फिगर में अंतर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयोग को शंका दूर करना चाहिए।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'देश में चल रहे लोक सभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है। रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है।'
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'मैं माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूँ कि वह तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे। चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए। पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी ग़लत दिखाई देने लगती है। माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आख़िर वोटिंग के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है?'