भोपाल। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। इस कारण मध्यप्रदेश के गरीब दुकानदार, छोटे व्यापारी एवं रोजगार खो चुके अनेक लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने के कारण एक ओर इनकी आय समाप्त हो गई है वहीं इस वर्ग के लोगों के घरों की बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातों को देखते हये इन गरीब और कम आय वर्ग के लोगों को हालातों से निपटने के लिये बिजली और पानी के बिलों में राहत प्रदान की जानी चाहिये।

सिंह ने कहा है कि प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के मार्च एवं अप्रैल के बिजली बिल माफ किए जाएं। प्रदेश के पेयजल उपभोक्ताओं के भी दो माह के पानी के बिल माफ किए जाएं।