कोरोना वैश्विक महामारी और कुछ बाढ़ग्रस्त राज्यों की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव स्थगित कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ये उपचुनाव तब होंगे जब परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। 





इन उपचुनावों में से सबसे महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश विधानसभा के 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव हैं। इन उपचुनावों से प्रदेश की शिवराज सरकार के भविष्य का फैसला हो सकता है। जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के अनुच्छेद 151-A के तहत 10 सितंबर से पहले इन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अलावा असम, केरल, नागालैंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। महामारी के मद्देनजर पहले ही इन सीटों पर उपचुनावों को स्थगित किया जा चुका है।