पचमढ़ी। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया जा रहा है और यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की साझी भागीदारी से किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे पास विस्तृत जानकारी है। अभी हमने बहुत कम दिखाया है। मेन मुद्दा वोट चोरी है, जिसे अब विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से कवर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर लोकतंत्र का नुकसान कर रहे हैं।
लोकतंत्र और डॉ. अंबेडकर जी के संविधान पर सीधा हमला किया जा रहा है। यह देश और भारत माता के लिए नुकसानदायक है।'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देशभर में बड़े पैमाने पर वोट चोरी की गई है। उनके अनुसार, “25 लाख वोट चोरी किए गए हैं। हर आठ में से एक वोट गायब है। डेटा देखने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि यही स्थिति मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी है।' उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत का सिस्टम है। हमारे पास और सबूत हैं, जिन्हें हम जल्द ही सामने लाएंगे। मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है, और SIR सिस्टम उसी चोरी को छिपाने और उसे संस्थागत रूप देने के लिए बनाया गया है।'
राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पार्टी जिला अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। इस दौरान वह पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। गांधी ने यहां संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। रविवार सुबह राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जंगल सफारी की। वे सुबह 6:14 बजे रविशंकर भवन से काफिले के साथ निकले। उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट तक 10 किलोमीटर अपनी गाड़ी में सफर किया। इसके बाद खुली जीप में पनारपानी और बारासेल तक घूमे।
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने जुजुत्सु का अभ्यास करते हुए बताया था कि अपनी जमीन पर पकड़ कैसे मजबूत होनी चाहिए। राहुल ने कहा- आपके पैर मजबूती से जमीन पर रहने चाहिए। यदि जमीन छोड़ दी तो आपकी पकड़ कमजोर हो जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि असली ताकत नेताओं की परिक्रमा से नहीं मिलती। ताकत जनता के बीच पकड़ मजबूत करने से मिलेगी।