बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की लगातार शिकायतें आ रही है। बुरहानपुर में मंगलवार को आक्रोशित उपभोक्ता कलेक्ट्रेट पहुंच गए और इसकी शिकायत की। रहवासियों का आरोप है कि पहले उनके घर का बिजली बिल 100 से 200 रुपए तक आता था, अब स्मार्ट मीटर से 1600 रुपए आया है।

उपभोक्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि हफीज मंसूरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर का पहले ही लोगों ने विरोध किया था, तब विद्युत अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि बिल पुराने मीटर के आधार पर ही आएगा। लेकिन अब उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल मिल रहे हैं। वहीं, पार्षद ऐहफाज मीर ने बताया कि गरीब परिवारों के लिए ये बिल भरना मुश्किल हो रहा है। लोग पार्षदों से जवाब मांग रहे हैं। कई लोगों ने स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग की है।

इससे पहले कई उपभोक्ता बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे थे और ज्यादा बिल आने की शिकायत की थी। कंपनी का कहना है कि खपत के अनुसार ही बिल भेजा जा रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि उनका अनुभव इससे अलग है। गांधी कॉलोनी निवासी सुरैया बी ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल 100 से 200 रुपए तक आता था, अब स्मार्ट मीटर से 1600 रुपए आया है। इसी तरह बिलकिस बी का बिल भी 200 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गया है।