मप्र विधानसभा के पूर्व उपाध्‍यक्ष तथा पूर्व मंत्री हजारी लाल रघुवंशी का भोपाल में निधन हो गया है। वे यहां एक निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ सहित अन्‍य नेताओं ने दु:ख प्रकट किया है। रघुवंशी 1977 में विधानसभा के सदस्‍य चुने गए थे। वे 1980 में सातवीं विधान सभा के सदस्‍य चुने गए तथा गृह, जेल, सिंचाई, पंचायत तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग के राज्‍यमंत्री रहे। 1990-92 में मध्‍यप्रदेश कमेटी के उपाध्‍यक्ष बनाए गए रघुवंशी 1993 में फिर विधानसभा पहुंचे तथा लोक निर्माण, कृषि, नगरीय कल्‍याण एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बनाए गए। 998 में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्र कार्यान्‍वयन, राजस्‍व, पुनर्वास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री बनाए गए। वे 18 दिसंबर 2003 से 11 दिसंबर 2008 तक मध्‍यप्रदेश विधान सभा के उपाध्‍यक्ष रहे।