भोपाल। प्रसिद्ध कवि और बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण का श्रेय बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जाता है। सत्तन ने अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमिपूजन से पहले कहा है कि आडवाणी के अथक प्रयासों के कारण ही आज राम मंदिर का सपना पूरा हो पाया। सत्तन ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि आडवाणी ने ही श्री राम मंदिर के मुद्दे को जन जन तक पहुंचाया।आडवाणी ने ही रथ यात्रा के दौरान मोदी को अपना संरक्षक बनाया था और मोदी को अपने साथ साथ लेकर चले थे। 

मोदी ने वही किया जो नहीं करना चाहिए था
सत्यनारायण सत्तन ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी ने आडवाणी के साथ आखिर वही किया जो नहीं करना चाहिए था। सत्तन ने मोदी पर आरोप लगाया है कि आडवाणी के नेतृत्व में ही अपनी यात्रा करते करते नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे। लेकिन मोदी ने वही किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। सत्तन ने बीजेपी के अंदर आडवाणी को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी को जो भी लोग उनको ऐसा करने से रोक सकते थे, मोदी ने उन सबको रास्ते से हटा दिया।  

कुछ तो लोग कहेंगे 
बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाना है। मंदिर का भूमिपूजन करने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी पहुँच रहे हैं। लेकिन देश भर के जाने माने संतों का कहना है कि भूमिपूजन के लिए तय की गई तारीख शुभ नहीं है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कह रहे हैं कि मंदिर के भूमिपूजन का मुहूर्त सही नहीं है। ऐसे में मंदिर का भूमिपूजन शुभ मुहूर्त तक स्थगित कर देना चाहिए। इस पर सत्यनारायण सत्तन ने कहा है कि राम राज्य में भी एक धोभी था   जो राम के खिलाफ था।ठीक उसी तरह से बहुत सारे लोग हैं जो भूमिपूजन के लिए मना कर रहे हैं।