इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर दिया। इस बार उन्होंने वन मंत्रालय की कार्यशैली को लेकर असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने मंच से सीएम मोहन यादव के सामने कहा कि वन विभाग सहयोग नहीं करता। उन्होंने सीएम यादव से यह भी कहा कि विदेश जाने से पहले वन मंत्रालय को निर्देश देकर जाएं।

दरअसल, नगर निगम इंदौर द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 जुलाई को रेवती रेंज पहाड़ी पर 20,000 पौधों का महापौधरोपण किया जाएगा। पिछले साल इसी जगह 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस वर्ष भी अभियान में स्कूल, कॉलेज, स्वयंसेवी संस्थाएं, आरडब्ल्यूए, एवं औद्योगिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

यह भी पढे़ं: डिलीवरी की तारीख से पहले ही उठवा लेंगे, गर्भवती महिला की सड़क बनवाने की मांग पर BJP सांसद के बिगड़े बोल

विजयवर्गीय का कहना है कि नगर निगम द्वारा आयोजित इस पौधरोपण के एक कार्यक्रम में वन विभाग से सहयोग नहीं मिल रहा है, पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा, विदेश जाने से पहले आप आला अफसरों को पौधे उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित करके जाएं। हालांकि अपने भाषण के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस पर अलग से कोई टिप्पणी नहीं की।