ग्वालियर| शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की गोवर्धन कॉलोनी में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चार स्कूटी सवार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इन बदमाशों ने करीब 10 कारों और बसों में तोड़फोड़ की, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पूरी घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।
सोमवार सुबह जब लोग जागे तो उन्होंने अपने वाहनों के टूटे हुए कांच देखे, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि चार नकाबपोश बदमाश एक ही स्कूटी पर सवार होकर आए और रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: MP: अनूपपुर में जुआ खेलते भाजपा पार्षद गिरफ्तार, 8 हजार रुपए और तीन बाइक जब्त
गोवर्धन कॉलोनी निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि उन्होंने रात में अपनी अल्टो कार घर के बाहर पार्क की थी, लेकिन सुबह देखा तो कार के शीशे टूटे हुए थे। इसी तरह सुखदेव सिंह तोमर की वैगन आर कार को भी बदमाशों ने निशाना बनाया। आसपास के अन्य इलाकों में भी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके होने के कारण उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है।