MP: अनूपपुर में जुआ खेलते भाजपा पार्षद गिरफ्तार, 8 हजार रुपए और तीन बाइक जब्त
पुलिस ने मौके से 8040 रुपए नगद राशि बरामद की है। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पुलिस ने बाड़ीखार जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे भाजपा पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भालूमाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई में वार्ड नंबर 18, सुंदर नगरी भालूमाड़ा के भाजपा पार्षद सुशील कुमार उर्फ चुन्ना (46) और मनोज कुमार (60) को पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से 8040 रुपए नगद राशि बरामद की है। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। छापेमारी के दौरान तीन अन्य जुआरी पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर: हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला महिला डॉक्टर का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पार्षद सुशील कुमार का यह पहला अपराध है। पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।