महू। मध्य प्रदेश के महू से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर अपनी वाचाल प्रवृति के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ईश्वर से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट होने का दावा किया है। उन्होंने मंच से कहा कि भगवान से मेरी सीधी बातचीत है। ठाकुर के इस हैरतंगेज दावे को सुनकर पब्लिक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।
महू के हासलपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ऊषा ठाकुर ने मंच से लोकतंत्र की रक्षा की भी अपील की। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि लोकतंत्र का सौदा करने वाले लोग अगले जन्म में कुत्ता-बिल्ली बनेंगे। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं, तो अकेले होते हैं। अगर किसी ने कुछ ले दे भी लिया है, तो ले लो भाई लेकिन वोट डालते समय अपना ईमान मत गंवाओ। वोट तो भाजपा को ही देना, जो राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की सेवा करती है।
यह भी पढे़ं: CRPF दिवस समारोह में नीमच पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कहा, 31 मार्च तक नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा
उन्होंने आगे कहा, 'जिसने बेईमानी की, वह जो पैसे, साड़ी, दारू लेकर तटस्थ हुए। सब अपनी डायरी में लिख लेना पक्का। वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली बनने वाले हैं। क्योंकि इन्होंने लोकतंत्र बेचा है। यह वही बनने वाले हैं। भगवान से मेरी सीधी बातचीत है।'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि मंत्री उषा ठाकुर ने ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी कई मुद्दों पर ऊल-जुलुल बयान देकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। कोविड़ 19 के दौर में पर्यटन मंत्री रहते हुए उन्होंने कहा था कि हवन करने से यह वायरस भाग जाता है। उन्होंने शिक्षाविदों की एक बैठक के दौरान कहा था कि यह मृत्यु लोक है, यहां जीवन मरण यश अपयश सब पहले से निर्धारित है। इसलिए कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है।