खिलचीपुर। राजगढ़ में खिलचीपुर विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कलेक्टर, एसपी और टी आई पर अभद्र टिप्पणी की, उन्होंने टी आई गौर और कलेक्टर, एसपी को भारतीय संविधान की रक्षा करने की नसीहत दे डाली।उन्होंने स्थानीय टी आई की ऐसी तैसी और सही साट करने की चेतावनी दे डाली।प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले खिलचीपुर में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की गई, 5-7 जगहों पर आगजनी हुई, दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा लेकिन पुलिस रुकी हुई है, मैं पुलिस को चेता देना चाहता हूं, और गौर साहब टी आई सुन लो, तुम्हारी ऐसी की तैसी कर देंगे, अगर खिलचीपुर का अमन चैन बिगड़ा तो, आप अगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश करेंगे तो आपकी सही साट कर देंगे, आज के बाद कल और कल के बाद परसो भी आता है, फिर देखेंगे आपका कैसे काम होता है।

यह भी पढ़ें... सिंधिया की चमक पड़ रही है फीकी, गुना के उमरी में भीड़ जुटाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल होने सुपरवाइजर ने दिए निर्देश!

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने आज तक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को ऐसी परिस्थिति में नहीं देखा, मजबूर हैं मजबूर.... आईएएस और आईपीएस अधिकारी भाजपा के चपरासियों के रूप में काम कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कलेक्टर साहब, एसपी साहब, सीओ साहब और जितने भी साहब हैं, एसडीएम साहब आप लोगों ने भारत के संविधान की रक्षा करने की शपथ ली है, इस देश अधिकारी होने के अलावा आप भी नागरिक हो, आप लोग भी ध्यान रखें कि जनसेवक का कर्तव्य निभाओ, नेताओं और मंत्रियों की चपरासीगिरी करने का काम मत करो, सच को सच बोलने की क्षमता रखो।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें खिलचीपुर विधायक व पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह भी शामिल हुए थे।