सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की जैतवारा पुलिस ने मेडिकल नशे की अवैध फुटकर बिक्री में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल और सिरप जब्त किए हैं। कार्रवाई रविवार दोपहर मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 104 नशीली कैप्सूल, 22 शीशी नशीला सिरप और एक कार (एमपी 19 ZP 6983) जब्त की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:सऊदी अरब में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, उमराह करने गए 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत

पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ युवक मेडिकल नशे की अवैध सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग पर अंडरब्रिज के पास घेराबंदी की गई। इसी दौरान कार से निकिल सिंह (28), निवासी चूंद, थाना कोटर, पकड़ा गया। उसकी तलाशी में 104 नशीली कैप्सूल और 12 शीशी सिरप मिले जिन्हें वह फुटकर बिक्री के लिए ले जा रहा था।

पूछताछ में निकिल ने खुलासा किया कि यह माल उसे चिल्ला निवासी सतेन्द्र चौधरी (26) ने दिया था। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चिल्ला पहुंची और छापा मारकर सतेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से भी 10 शीशी नशीला सिरप बरामद हुए। दोनों से पूछताछ में पुलिस को क्षेत्र के अन्य फुटकर विक्रेताओं और मुख्य सप्लायरों के नाम मिले हैं। पुलिस अब सप्लाई चेन में जुड़े मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को सोमवार सुबह न्यायालय पेश किया जाएगा जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:रीवा की बेटी ओशिन सिंह सोलंकी बनीं सिविल जज, 25 साल की उम्र में विंध्य का नाम रोशन किया