सऊदी अरब में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, उमराह करने गए 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत

सऊदी अरब के मदीना के पास उमरा यात्रियों से भरी बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई भारतीय होने की आशंका है।

Updated: Nov 17, 2025, 12:40 PM IST

साऊदी अरब। सऊदी अरब में सोमवार देर रात भयावह सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मक्का से मदीना जा रही बस के डीजल टैंकर से टकराने के बाद आग पकड़ने से हुई। भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मुहरास के पास यह हादसा हुआ। उस दौरान अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे और उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिल सका। बस में सवार लोगों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी शामिल थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस त्रासदी में केवल बस ड्राइवर ही जीवित बच पाया है।

हादसे में अधिकांश मृतक तेलंगाना के हैदराबाद क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। तेलंगाना सरकार ने बताया कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दूतावास से तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान, औपचारिकताओं और परिवारों की सहायता में हर संभव मदद सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:सतना में बढ़ा नशीली टेबलेट-सिरप का अवैध कारोबार, पुलिस ने कार से 104 कैप्सूल और 22 शीशियां जब्त कीं

हादसे में मारे गए 42 लोगों में से 12 भारतीय नागरिकों की पहचान हो चुकी है। इनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली और गौसिया बेगम शामिल हैं। शेष मृतकों की पहचान अब भी की जा रही है।

जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हादसे के तुरंत बाद 24×7 कंट्रोल रूम शुरु कर दिया है। दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है जहां परिजन 7997959754 और 9912919545 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:रीवा की बेटी ओशिन सिंह सोलंकी बनीं सिविल जज, 25 साल की उम्र में विंध्य का नाम रोशन किया

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने स्थानीय ट्रैवल एजेंसियों और रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क स्थापित किया है। उन्होंने दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बातचीत की जिन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है और जैसे ही पुष्ट विवरण मिलता है उसे परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। ओवैसी ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की है कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें:IND VS SA: 15 साल बाद घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से हारा भारत, 124 रन चेज नहीं कर सकी टीम

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा सदमा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रियाद में भारतीय दूतावास लगातार घटनास्थल और पीड़ित परिवारों से संपर्क में है और हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत की पुष्टि भी हुई है जिससे स्थानीय समुदाय में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से जल्द कार्रवाई और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया को तेज करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:आगर मालवा में शादी के भोज खाने से 67 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका