भोपाल। उपचुनाव हारने वाले सिंधिया समर्थक दोनों ही मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के मंत्री पद पर 6 महीने के कार्यकाल पूरा करने पर दोनों का इस्तीफा मंजूर किया गया है। 
 
दरअसल ऐंदल सिंह कंषाना, इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया उपचुनाव में हार गए थे। ऐंदल सिंह कंषाना ने चुनाव हारने के दो दिन के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था। जबकि दंडोतिया ने चुनाव हारने के लगभग दस दिन बाद इस्तीफा दे दिया था। इमरती देवी ने भी 24 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था। शिवराज सरकार ने ऐंदल सिंह कंषाना का इस्तीफा 27 नवंबर को मंज़ूर कर लिया था। जबकि इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा अब तक मंज़ूर नहीं हुआ था।