भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में बुरहानपुर जिले के दो शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराती बाजार और शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा के कक्षा 12वीं के कला एवं वाणिज्य संकाय के 200 से अधिक छात्र छात्राओं को एक विषय अर्थशास्त्र में अनुत्तीर्ण कर दिया गया जबकि कई विषयों में बच्चों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किए और ये सभी बच्चे मुस्लिम समाज से आते हैं, ये उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।



यह भी पढ़ें...राहत की बजाय जनता को आहत करने में जुटी है सरकार, जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र



एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा किसी एक समुदाय विशेष के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव का रवैया बहुत गलत हैं। हमने मांग कि है कि जिस कमेटी द्वारा उत्तरपुस्तिका की जांच की गई है, उस पर कार्रवाई की जाए एवं उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कर, दोबारा परीक्षा परिणाम जारी करें।



 





 



गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए थे।