राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दलित समुदाय के दो युवकों से पहले खेत में मारपीट की गई। इसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया गया।
 
घटना 13 मई को जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। पीड़ित युवक दलित समाज से हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पिता ने गांव के कुछ लोगों से करीब 6 लाख रुपए उधार लिए थे। रकम लौटाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही दबंगों ने उनकी पुश्तैनी 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। 

युवक ने बताया कि जब हमने उनसे कहा कि एक बीघा जमीन ले लें और बाकी पैसे एडजस्ट कर लें, तो वे लोग नाराज हो गए और हमारे साथ ऐसा सलूक किया। युवक ने आगे बताया कि 13 मई को उन्होंने मुझे और मेरे साथी को खेत पर ही पकड़ लिया। हमारे कपड़े उतारकर मुंह काला कर दिया। रस्सियों से हमारे हाथ बांधकर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और फिर पूरे गांव में घुमाया।

पीड़ित ने बताया कि उसके पिता ने घटना के बाद समझौते की बात कही थी। गांव में उस समय यज्ञ-हवन चल रहा था, इसलिए वे थाने नहीं गए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने बताया कि इस मामले में मारपीट सहित SC/ST एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।