सतना| मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रेलवे कॉलोनी के मनोरंजन गृह के पीछे एक खुले गड्ढे में पानी भर जाने से दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय नितिन कुशवाहा और 18 वर्षीय अमन भट्ट के रूप में हुई है, जो एक-दूसरे के पड़ोसी और अच्छे दोस्त थे। बताया गया कि दोनों बारिश के बाद मौज-मस्ती के लिए घर से निकले थे, लेकिन उनकी यह खुशी पलभर में दर्दनाक हादसे में बदल गई।
स्थानीय लोगों ने गड्ढे में तैरते चप्पल-जूते देखे तो उन्हें शक हुआ। जब पास जाकर देखा गया, तो एक किशोर का शव पानी में नजर आया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने स्थानीय लोगों की मदद से एक शव बाहर निकाला, जबकि दूसरे किशोर के शव को एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: शहडोल सीवर लाइन खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किशोर सड़क किनारे भरे पानी में खेलने गए थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा किसी पुराने निर्माण कार्य का हिस्सा था, जिसे समय रहते नहीं भरा गया और बारिश के बाद यह जानलेवा रूप ले गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है, जिसने लापरवाही बरतते हुए समय पर गड्ढे को नहीं भरा और दो मासूम जिंदगियां खत्म हो गईं।