मध्य प्रदेश के उद्योग जगत ने बिजली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। औद्योगिक संगठनों ने 'जितनी बिजली उतने दाम' के लिए E-Dharna दिया। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बंद औद्योगिक इकाइयों को भेजे जा रहे फिक्स चार्ज और मिनिमम खपत के बिल का विरोध किया है। औद्योगिक संगठनों ने सोशल मीडिया पर भी विरोध दर्ज कराने वाली पोस्ट शेयर की है।

Click  lockdown 4.0 madhya Pradesh : 21.66 रुपए में एक यूनिट बिजली

उद्योग जगत का कहना है कि जितनी बिजली उतना दाम ही वसूले जाएं। कोरोना महामारी के कारण उद्योग बंद है । फिर भी बिल वसूली की जा रही है।प्रदेश के सभी संगठनों के अध्यक्ष और सचिव ने भी आनलाइन आकर प्रदर्शन किया । इस धरने में प्रदेश के लगभग 3,000 उद्योगों ने ऑनलाइन एप पर आकर अपना विरोध जताया । साथ ही 400 से अधिक उद्योगों ने फेसबुक और यूट्यूब पर अपना विरोध दर्ज किया। उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी को ऑनलाइन ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सांसद शंकर लालवानी ने उद्योग जगत को आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा से चर्चा कर उद्योगहित में निर्णय करवाएंगे।