जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में करीब 8 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं।





मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है। आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। न्यू लाइफ मल्टी सिटी अस्पताल शिवनगर के आईटीआई रोड पर स्थित है। बताया जा रहा है की न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लगी।



आग इतनी विकराल थी की झुलसने वाले लोग पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं जेब में रखी डॉक्यूमेंट्स तक जलकर राख हो चुके हैं। आग किस वजह से लगी फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बनी।



5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट किया, 'जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है।  ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।'





उन्होंने आगे लिखा कि, 'दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।'