जबलपुर। शहर में एक यूट्यूबर लंबे समय से अपने चैनल नहीं चलने से परेशान होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एक समय पर यह महिला अपने चैनल के जरिए लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की वीडियो अपलोड करती थी। लेकिन चैनल फ्लॉप होने और कर्ज लेने के कारण उसने चोरी का रास्ता अपनाया।
महिला ने अपने परिचित के घर से 10 लाख रुपए के गहने की चोरी की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फोटो खंगाले और स्कूटी के नंबर की मदद से महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से चोरी का माल बरामद किया गया है। मामले में गोहलपुर पुलिस ने राजा चौक निवासी संजीदा बी (38) नामक महिला को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में 371 करोड़ रुपए खर्च कर तैयार होगा EMCS, जनजातीय छात्रों को अब 12 माह की छात्रवृत्ति मिलेगी
आरोपी संजीदा को अपनी परिचित साजदा बी के घर पर आना-जाना था। वहीं 17 जुलाई को उसने देखा कि साजदा ने अपने बैग में घर की चाबी रखी है। संजीदा ने मौका लगते ही चाबी निकाल ली और स्कूटी से 4 किलोमीटर दूर सजदा के ससुराल पहुंच गई। इसके बाद वहां चाबी से दरवाजा खोल अलमारी से कीमती जेवरात निकालिए और सफाई के साथ अलमारी को बंद भी करदिया। उसने चाबी को वापस सजदा के बैग में रख दी। 22 जुलाई को साजदा मायके से ससुराल लौटी और अलमारी खोलने पर सभी जेवरात गायब मिले। घर में परिजनों ने एक साथ मिलकर ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर 24 जुलाई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने जानकारी दी की, इस केस में उनकी टीम ने 50 से ज्यादा इलाकों के सीसीटीवी खंगाले हैं। जिसमें एक महिला बुर्का पहनी नजर आई, लेकिन चेहरा कर होने से उसकी पहचान करना मुश्किल हुआ। हालांकि पुलिस में जब महिला की गाड़ी कानंबर ट्रेस किया तो वहां संजीदा के नाम पर निकला। इससे संजीदा पर शक बढ़ गया साथ ही साजदा से पूछताछ में पता चला कि उसका आरोपी के घर आना-जाना था।