भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनाव की बागडोर अमित शाह ने संभाल ली है। बीते एक महीने से लगभग हर हफ्ते राज्य का दौरा कर रहे शाह ने रविवार को भोपाल में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। जाहिर तौर पर उन्होंने बीते बीस साल से शासन कर रही अपनी सरकार की तारीफ की और विपक्ष को तेवर दिखाए। 



शाह की रिपोर्ट कार्ड शिवराज चौहान को मेहनती सीएम बताती है और उससे पहले की पचास साल पुरानी सरकारों से सवाल करती है। अमित शाह के हिसाब से कांग्रेस की 53 सालों की सरकारों ने 24 गलतियां की हैं। जिनका हिसाब उन्हें देना है, लेकिन शिवराज ने कोई गलती नहीं की बल्कि उनके मुताबिक वे बीमारू प्रदेश को आत्मनिर्भर बना दिए हैं और अगले २५ साल में वे इसे विकसित राज्य बना देंगे।



बदले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी बीजेपी से 15 सवाल पूछ डाले हैं। उन्होंने कहा है कि शाह झूठे दावों की बजाय बीजेपी की असली करतूतों का जवाब दें। इसके साथ ही कमलनाथ ने ट्वीट कर उन सभी आरोपों का हिसाब मांगा है जो इनदिनों विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे हैं। खासतौर पर उन घोटालों का जो हाल के दिनों में बीजेपी के लिए गले का फांस बन गए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि पचास परसेंट कमीशन की सरकार चलानेवाले सीएम को अपने घोटालों का हिसाब जनता को देना होगा।