सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को सीएम चौहान के गृह जिले सीहोर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले चिंतामन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह मुख्य मार्गों पर मंच से उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश सरकार को हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। 



पूर्व सीएम ने सीहोर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, " प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। प्रदेश में 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। आज प्रदेश की क्या तस्वीर है? किसानों का सत्यानाश, नौजवानों का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, व्यापारियों का सत्यानाश, कानून व्यवस्था का सत्यानाश, शिक्षा स्वास्थ्य का सत्यानाश, पोषण आहार में सत्यानाश, गोवंश–गौ माता का सत्यानाश।"



पूर्व सीएम ने आगे कहा, "आज शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रहे हैं। 190 महीनों बाद तो उन्हें हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए। यह विकास यात्रा नहीं है यह भाजपा की निकास यात्रा है। मध्य प्रदेश के जागरूक मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।"





कमलनाथ ने कहा, "आज हमारे सामने बड़ी चुनौती है नौजवानों के भविष्य की। वही नौजवान जो आने वाले समय में मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा।

कृषि क्षेत्र की चुनौती तो है ही परंतु कृषि क्षेत्र में हम नियमों में बदलाव करके कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव कर सकते हैं। परंतु जब तक प्रदेश में निवेश नहीं आएगा तब तक रोजगार के मौके नहीं बनेंगे।"



आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 

प्रदेश में जब कोई उद्योग आता है तब आर्थिक गतिविधि बढ़ती है। परंतु आज प्रदेश की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह ठप है। बड़े-बड़े इवेंट और मीडिया आयोजन मात्र कर लेने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा। निवेश तभी आएगा जब निवेशकों को प्रदेश पर विश्वास हो। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार प्रदेश से बना कर रख दी है कुपोषण से बना कर रख दी है।"



पूर्व सीएम ने संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर कहा कि अभी हमारा संगठन का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ है हमने कार्यकारिणी बना ली है बची हुई नियुक्तियां भी जल्द हो जाएंगी। उन्होंने सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी को लेकर कहा कि यहां विधानसभा चुनाव के लिए अलग से रणनीति बनाई जा रही है। शिवराज सिंह चौहान का जो मुकाबला कर सके, उन्हें जो एक्सपोज कर सके ऐसे प्रत्याशी को मौका देंगे।