पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत के एयरस्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के इस एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के परिवार के लोगों की मौत अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर हुई है। इसके बाद आतंकियों का सरगना मसूद अजहर फुट-फुटकर रोने लगा।

जैश-ए-मोहम्मद के ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। इस हमले के बाद दुख और हताशा में डूबे मसूद अजहर ने कथित तौर पर कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता।बताया जा रहा है कि एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज शाम चार बजे बहावलपुर में दफनाया जाएगा। 

यह भी पढे़ं: मिनटों में तबाह हो गए 9 आतंकी ठिकाने, सेना ने देश को बताया ऑपरेशन सिंदूर को कैसे दिया गया अंजाम

जैश-ए-मोहम्मद ने एक बयान में कहा है, 'बहावलुपर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में  मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। हमले में मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई है।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया। भारत के हमले में आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल की भी मौत हुई है। कारी इकबाल ही कोटली में चलने वाले आतंकी कैंपों का कमांडर था। कारी इकबाल के साथ हमले में 10 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर में बिलाल आतंकी कैंप के प्रमुख याकूब मुगल की भी मौत हुई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मरकज सुभान अल्लाह कराची-तोरखाम राजमार्ग पर बहावलपुर के बाहरी इलाके में स्थित है। यह जैश ए मोहम्मद का मुख्य आतंकी प्रशिक्षण केंद्र है, जो 15 एकड़ इलाके में फैला है। मरकज सुभान अल्लाह जैश का संचालनात्मक मुख्यालय माना जाता है और 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना यहीं बनाई गई थी। मौलाना मसूद अजहर का घर मरकज सुभान अल्लाह में ही है, लेकिन फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने उसे भारत के हमले के डर से किसी अज्ञात स्थान पर छिपाया हुआ है।