भोपाल। त्योहारी सीजन में भोपाल की जनता को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कजली खेड़ा के पास कोलार पाइपलाइन फूटने से पानी सप्लाई बाधित हो गई है। शनिवार सुबह और शाम 50 से ज्यादा कॉलोनियों की 10 लाख से ज्यादा की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि राजधानी में कई इलाकों में सुबह तो कुछ इलाकों में शाम को पानी सप्लाई होती है।

100 फीट ऊंचा फव्वारा निकला, हजारों गैलन पानी सड़क पर फैला

कोलार पाइप लाइन फूटने से दोनों वक्त पानी की सप्लाई नहीं होगी। कोलार पाइपलाइन फूटने की वजह से जमीन से करीब 100 फीट ऊंचा फव्वारा फूटा, जिससे सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की शिकायत मिलते ही भोपाल नगर निगम का अमला पाइप लाइन की मरम्मत करने पहुंचा। मेन पाइप लाइन के सुधार कार्य में काफी वक्त लगता है, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।

40 दिनों में तीसरी बार फूटी पाइप लाइन

गौरतलब है कि पिछले महीने भी पाइप लाइन फूटी थी। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा था। 40 दिन में यह तीसरा मौका है जब कोलार पानी सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन फूटी है।  इससे पहले चार इमली और बागसेवनिया इलाके में कोलार पाइप लाइन फूटी थी जिससे जनता को पानी के लिए भटकना पड़ा था।

 सुबह इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
इस पाइप लाइन के फूटने से भोपाल की करीब 50 कालोनियों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इनमें अरेरा कॉलोनी, 1100 क्वार्ट्स, चार इमली, पंचशील नगर, रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज,  प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, चांदवड, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन, बजरिया, कोटरा नेहरू नगर, कोटरा, सरकारी आवास कालोनी, 10 नंबर के बगीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्ट्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉप्लेक्स, संजय कॉप्लेक्स, शाहपुरा,एबीसी, गुलमोहर कॉलोनी, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिसनखेड़ी, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापूरा में पानी नहीं आएगा। 

शाम को भी पानी के लिए तरसने को मजबूर होंगे लोग

जिन इलाकों में शाम को पानी सप्लाई नहीं होगी वो इलाके हैं नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्ट्स, साईं बाबा नगर, अरेरा कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर कॉलोनी, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कॉलोनी।