भोपाल। देशभर में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाया गया। लॉकडाउन होने के बावजूद प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी लोगों में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस मौके पर बाल गोपाल को झूला झुलाकर पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मिलकर भजन गाए।



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पारंपरिक तरीके से बाल गोपाल की पूजा अर्चना की गई। कांग्रेस नेता ने इस मौके पर बुधवार की मध्यरात्रि को भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे विधि-विधान एवं भक्ति-भाव के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया और पूजा-अर्चना की। बाल गोपाल से मध्यप्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। जय श्री कृष्णा।' 





 



जन्माष्टमी के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भक्ति भाव में डूबे दिखे। सीएम आवास में इसके पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इसकी तैयारियां कर ली थी। सीएम आवास में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां लगाई गई थी।





सीएम चौहान ने इसके पहले ही ट्वीट कर बताया था कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उन्होंने धर्मपत्नी के साथ जन्मोत्सव की तैयारियां की और कृष्ण की लीलाओं से घर के मंदिर की साज-सज्जा की। बाद में सीएम ने कई वीडियो भी साझा किए जिसमें वह भजन कीर्तन करते हुए कृष्ण भक्ति में डूबे दिख रहे हैं। 



हालांकि लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से इसबार मंदिरों में भीड़ देखने को नहीं मिली परंतु लोगों ने घरों में पर ही अपनों के साथ इस त्योहार को मनाया।