राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में चूना लदा कंटेनर नाले में गिर गया। हादसे में ड्राइवर को मौत हो गई, वहीं 3 अन्य घायल हैं। रविवार को हादसा हुआ था, ड्राइवर का शव सोमवार को पानी में मिला है। दरअसल राजस्थान की तरफ से ब्यावरा की ओर जा रहा कंटेनर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो कर हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था। तभी तेज रफ्तार कंटेनर उसके सामने आ गया। कंटेनर चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की और खुद बेकाबू होकर पास ही पंचर बनाने वाली गुमटी से टकराते हुए नाले में गिर गया। जिसमें 3 लोग हादसे का शिकार हो गए। ड्राइवर कंटेनर समेत पानी में जा गिरा ।

चूना लदा कंटेनर पानी में में गिरते ही कैमिकल रिएक्शन शुरू हो गया और पानी गर्म होकर उबलने लगा। चारों तरफ सफेद धुंध छा गई। जिससे बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बचाव दल की मदद से 2 लोगों को किसी तरह निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे देर रात भोपाल के रिए रेफर कर दिया गया है। वहीं कंटेनर चालक का शव सोमवार को बरामद हुआ है।

यह घटना रविवार की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 7 क्रेनों की मदद से पुलिस और नगर निगम की टीम ने कंटेनर को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।