भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत 40 नाम शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी प्रचार करेंगे। 

कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, सचिव संजय कपूर को भी स्टार प्रचारक बनाया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी इस सूची में शामिल है। साथ ही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव भी प्रचार करेंगे।

प्रदेश के युवा नेताओं में विधायक जयवर्धन सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में होगी। जबकि चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में होगी।