कोरोना काल में सायबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनदिनों आए दिन साइबर अपराधी लोगों के साथ फ्रॉड करने के नए तरीके आजमा रहे हैं। इसके मद्देनजर मद्देनजर क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लोग साइबर ठगों के झांसे में ना आए।
इन दिनों व्हाट्सएप अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी कॉल किया जा रहा है। व्हाट्सएप कॉल के जरिए ही उन्हें लकी ड्रॉ की जानकारी दी जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है और एक फर्जी बैंक अधिकारी का नंबर दिया जाता है। इसमें केवल व्हाट्सएप कॉल करने को कहा जाता है। जैसे ही उस नंबर पर कॉल किया जाता है। आपके बैंक की निजी जानकारी मांगी जाती है, खाते की जानकारी देते ही आपके खाते से पैसे कटने लगते हैं, साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने एडवाइजरी में नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं। बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड और किसी भी तरह का पिन आदि किसी से शेयर ना करे अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। आपको बता दें कि व्हाट्एप कॉल के जरिए किए गए फोन कॉल्स को लोकेट करना कठिन होता।
लॉकडाउन में 80 से अधिक लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं
आपको बता दें कि मई 2020 तक मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक करीब 80 से अधिक लोग ठगी का शिकार हुए हैं। जिसके चलते भोपाल की सायबर सेल पुलिस ने भी एडवायजरी जारी की थी। इसमें भी लोगों को सावधान रहने की समझाइश दी गई थी। जिसमे कहा गया था कि अगर कैशबैक के नाम पर किसी का कॉल आए तो समझें कि वह फर्जी है और झांसे में आकर ऑनलाइन राशि ट्रांसफर न करें। कई लोग जागरूकता के चलते ठगी का शिकार होने से बच भी चुके हैं।