भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। कोविड केयर सेंटर में कई अव्यवस्थाएं देखने में आ रही हैं जिसे लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल कलेक्टर और CMHO को नेटिस भेजकर 3 हफ्ते में जवाब मांगा है। इस नोटिस का जवाब भोपाल कलेक्टर और CMHO को देना होगा।

गौरतलब है कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, खाना, दवा समेत अन्य सुविधाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। वहीं पूर्व में कोरोना मरीजों को 10 से 12 घंटे तक इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक हर्ष यादव संक्रमित

सागर के देवरी विधानसभा से विधायक हर्ष यादव कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधायक हर्ष यादव ने परिवार सहित कोरोना जांच कराई थी। पिछले दिनों उन्हे हल्का बुखार भी था। इसके पहले देवरी के पूर्व विधायक भानू राणा, मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह, बीजेपी के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सागर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 739 तक पहुंच गई है, जिले में 37 लोगों की मौत कोरोना बीमारी की वजह से हो चुकी है।

भोपाल में गुरुवार को मिले 142 नए कोरोना संक्रमित

अनलॉक के तीसरे दिन भोपाल में 142 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 55 लोगों को स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शहर के पॉश इलाके अरेरा कालोनी से एक व्यक्ति,एसबीआई ऑफीसर्स कॉलोनी से एक,रोशनपुरा से एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं तुलसी नगर से एक ही परिवार के 4 लोग, ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के 4 सदस्य,अवधपुरी संयुक्त विहार कॉलोनी से एक ही परिवार 3 सदस्य और रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगालिया से एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

भोपाल के उपनगर बैरागढ़ क्षेत्र से 8 लोग,गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जीएमसी से एक डॉक्टर और एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जेपी अस्पताल से एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। मंगलवारा थाने से एक जवान और CRPF हिनोतिया से एक जवान की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 7419 हो गई है। जिले में अब तक कुल 208 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं कुल 4786 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। भोपाल में कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 2425 है।

इंदौर में मिले 157 नए कोरोना संक्रमित

इंदौर में कोरोना के 157 नए मरीज मिले। इस बार शीतल नगर और सुखलिया क्षेत्र से 10-10 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा सुदामा नगर, महालक्ष्मी नगर और साईं नाथ कॉलोनी में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इंदौर में 1960 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 5729 डिस्चार्ज हो चुके हैं। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5474 लोग भी अब घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक कुल 325 लोगों की मौत हो चुकी है। रीवा जिले 11 नए मरीज मिले और दो लोगों की मौत हो गई।  

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 652 नए केस सामने आए थे। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 35734 हो गई। वहीं 26064 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 8741 है। बुधवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 935 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 11 मौत भोपाल में हुईं।