भोपाल कलेक्टर की सख्त हिदायत के बाद भी मंदिर खोलकर भीड़ जमा करने वाले मंदिर संचालक सहित 6 लोगों के खिलाफ  टीटी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। भोपाल के टीन शेड स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के संचालक चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

गौरतलब है कि सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने मंदिर खोलकर 6 लोगों के साथ पूजा-अर्चना की। टीटी नगर थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में ये कार्रवाई की है। पुलिस ने धारा 188, 279, 270 आईपीसी एवं 51 डीएम एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। चंद्रशेखर तिवारी संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक हैं और उन्होंने ही मंदिरों में सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होने पर उसके उपयोग का भी विरोध किया था।

फिलहाल भोपाल के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने पर रोक लगी है, रविवार को कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक ली थी  जिसमें 15 जून तक मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे बंद रखने पर विचार हुआ था। 15 जून के पहले एक औऱ बैठक होनी है जिसमें स्थितियों का आंकलन करने के बाद धार्मिक स्थल खोलने की अगली तारीख तय होगी।