देवास। मध्य प्रदेश के देवास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल वहां पुलिस ने छेड़खानी करने वाले सड़क छाप बदमाशों की जमकर क्लास लगा दी। सड़कों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों से सड़क पर ही उठक बैठक करवा डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी इन बदमाशों की खबर लेती दिख रही हैं। वे उन्हें डंडे मारकर सड़कों पर आगे बढ़ाते हुए उठक बैठक करवाकर सबक सिखा रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस सड़कछाप बदमाशों को इस तरह बीच सड़क पर शर्मिंदा करने वाली सजाएं देती रही है।