भोपाल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कई किसानों के खाते में आजतक फसल बीमा की राशि नहीं पहुंची है।



कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'शिवराज सरकार ने फिर किसानों को ठगा, फ़सल बीमा योजना के तहत किसी को 200 रूपये तो किसी को नहीं आज नहीं मिला पैसा। शिवराज जी, किसानों से कोई ख़ास प्रेम है?' कांग्रेस ने इसके साथ एक अखबार का क्लिप भी साझा किया है जिसमें बताया गया है कि हजारों किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं पहुंची है। जिन्हें मिला भी है तो किसी को 200 और किसी को 500 रुपए।





कांग्रेस ने ओलावृष्टि के बाद किसानों को हुए नुकसान के सर्वे को लेकर भी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'शिवराज का किसानों से छल, ग्वालियर में तीन सर्वे रिपोर्ट, हर बार किसानों की संख्या और रक़म घटाई। पहली रिपोर्ट- 14244 किसानों को नुक़सान। दूसरी रिपोर्ट- 9901 किसानों को नुक़सान। तीसरी रिपोर्ट- 5389 किसान और ₹13.27 करोड़ घट गये। शिवराज जी, सरकार चला रहे हो या सर्कस?'





कांग्रेस ने इसके साथ ही एक अखबार में छपी रिपोर्ट को भी साझा किया है। इसमें बताया गया है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के 17 दिनों में 3 सर्वे हुए और हर बार किसानों की संख्या घट गई।