भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्‌टर समर्थक इमरती देवी एक बार फिर से विवादों में हैं। अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चित इमरती देवी का अब एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करने की बात कहती सुनाई दे रही हैं।

चार मिनट के इस वायरल ऑडियो में इमरती देवी आश्चर्यजनक ढंग से भिंड, दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने समर्थक से बात करती नजर आ रही हैं। वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है।

खास बात यह है कि मोबाइल पर बात करने वाला इमरती देवी को कथित तौर पर चाची कहकर संबोधित कर रहा है और उसके फोन में इमरती देवी एक्स एमएलए लिखा हुआ भी दिख रहा है। इमरती देवी इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से यह भी कह रही हैं कि वह अभी सिंधिया के चुनाव प्रचार में चंदेरी में हैं। वह डबरा लौटेगीं फिर उन्हें अशोकनगर जाना है। लेकिन वह इस बीच भांडेर में कुछ कार्यकर्ताओं को फोन करने की बात अपने समर्थक से कह रही हैं।

इमरती देवी के वायरल ऑडियो ने सियासत में भूचाल ला दिया है। हालांकि इमरती देवी ने वायरल ऑडियो को झूठ करार देते हुए विरोधियों की साजिश बताया है। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिंधिया समर्थक भाजपा में रहकर ही भीतरघात या गद्दारी कर रहे हैं।