आज मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी है, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा और शिवराज सरकार को किसान हत्यारी सरकार बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि ‘आज ही के दिन 6 जून 2017 को प्रदेश के मंदसौर के पिपलियामंडी में अपना हक़ माँग रहे किसानों के सीने पर शिवराज सरकार में गोलियाँ दागी गयी थीं, जिसमें 6 किसानों की मौत हुई थी। इस बर्बर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर मृत सभी किसान भाइयों की शहादत को नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि’।





उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र भी किया है कि शिवराज सरकार दोबारा किसानों का दमन कर रही है, खरीदी केंद्रों पर किसानों की फसल की तुलाई नहीं हो रही है, कहीं किसानों को भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिससे परेशान किसान तनाव में आ रहे हैं और काल के गाल में समा रहे हैं। किसान अपना हक़ माँगते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।  कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने भाषण के जरिए बीजेपी पर तंज कसा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सरकार को गोलीकांड का जिम्मेदार बता रहे थे।