मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूल जुलाई महीने में भी नहीं खुलेंगे। यह फैसला कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। हालांकि जून के अंत में सरकार बैठक करेगी। जिसमें स्कूलों को खोलने से संबंधित आखिरी निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश के अभी स्कूलों में 30 जून तक लिए बढ़ा दिया था। मुख्यमंत्री ने एक स्वसहायता समूह से बातचीत के दौरान यह संकेत दे दिया है कि जुलाई में भी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वसहायता समूह से बातचीत के दौरान कहा कि अभी हालात अनुकूल नहीं है, ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं भेजा सकता। अब जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन जून के अंत में इसको लेकर एक बैठक होगी। उसके बाद ही आगे के फैसले किए जाएंगे। मैं इतना कह सकता हूं कि जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे।'

कोरोना महामारी की चपेट में आए प्रदेशों की सूची में मध्य प्रदेश का स्थान 10 वां है। और प्रदेश के लगभग सभी 52 जिलों में ये महामारी फैल चुकी है। खुद सरकार ने माना है कि प्रदेश में प्रतिदिन 200 मामले कोरोना के रिपोर्ट हो रहे हैं।