भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में सरकार ने एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। राज्य के गृह मंत्रालय ने 23 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन मामले में फंसे मधुकुमार को लूप में डाला गया है वहीं इंदौर एसएसपी हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर रेंज का आईजी बनाया गया है।

राज्य सरकार ने कालेधन मामले में फंसे एडीजी बी मुधकुमार को आईटीआई शाखा का प्रभार दिया है। अभी तक यह जिम्मेदारी स्पेशल डीजी को-ऑपरेटिव फ्राड राजेंद्र कुमार मिश्रा के पास थी। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक गृह विभाग में ओएसडी मोहम्मद शाहिद अबसार को EOW भोपाल में एडीजी बनाया गया है। वहीं जीपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल विरोधी अभियान को पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेश, अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन राकेश गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर तैनाती की है। इसी तरह आईजी कानून व्यवस्था डी श्रीनिवास को गृह विभाग में ओएसडी बनया गया है। अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नरसिंहपुर एसपी अजय सिंह को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया गया है। अधिकारियों की पूरी सूची पर नीचे संलग्न आदेश में देख सकते हैं।