लॉकडाउन में महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को 8 मई को रतलाम लाया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। मज़दूरों को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रोका जाएगा। एहतियात के तौर पर स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म्स को सील कर दिया गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर गोले बनाए गए हैं। यहां स्वास्थ्य टीमें मजदूरों की स्क्रीनिंग करेंगीं । इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर बसों से इन्हें रतलाम सहित आसपास के जिलों में भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक करीब 5 हजार मजदूरों को लाने के लिए पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8 मई को गुजरात के राजकोट से रतलाम आ रही है।