उप मुख्‍यमंत्री बनने की कोशिश में जुटे डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा को गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि मंत्री बनाया गया है। उनसे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ले लिया गया है। मिश्रा शिवराज सरकारों में विधानसभा में फ्लोर मैनमेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्‍हें सरकार का संकट मोचक मंत्री भी कहा जाता रहा है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 2013 से 2018 के शासनकाल में वे स्‍वास्‍थ्‍य, जनसंपर्क, विधि, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इसी कारण उन्‍हें गृह विभाग दे कर नंबर दो के क्रम पर रखा गया है।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा राज्य विधानसभा में दतिया का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में चुनाव खर्च के गलत खाते दायर करने और अपने चुनाव अभियान में पेड न्यूज का उपयोग करने और चुनाव खर्च के उचित खातों को प्रस्तुत नहीं करने के लिए उन्हें चुनाव आयोग ने 23 जून 2017 को अयोग्य घोषित कर दिया था। मगर बाद में कोर्ट से उन्‍हें राहत दे दी गई।