भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सत्र के पहले ही दिन 27 फीसदी OBC आरक्षण की मांग को लेकर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला।

कांग्रेस के विधायक हाथों में तख्तियां और गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे। गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण नहीं देना चाहती। वह बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है।

विधानसभा में प्रदर्शन के दौरान कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग के साथ छलावा कर रही है। ओबीसी वर्ग के आरक्षण को रोकने के लिए सरकार कोर्ट में वकीलों को करोड़ों रुपये की फीस दे रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाया ओबीसी आरक्षण का कानून लागू नहीं किया जा रहा है। सिर्फ केंद्रीय शिक्षण संस्थान, नौकरियों में ओबीसी आरक्षण की बात नहीं अब आने वाले समय मे हम राजनीतिक आरक्षण की भी बात करेंगें।

बता दें कि मानसून सत्र 2025 के लिए विधायकों ने कुल 3377 सवाल लगाए हैं, जिसमें से 2076 सवाल ऑनलाइन आए हैं, जबकि 1301 सवाल ऑफलाइन है। वहीं बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक सचिवालय में 1718 तारांकित और 1659 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। इस सत्र में विधायकों की ओर से 226 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 23 और शून्यकाल की 65 सूचनाएं दी गई हैं। वहीं एक स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी गई है। इस सत्र में तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे।