भोपाल। मध्य प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव शुरू हो चुका है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार संजय पोन्हार निर्विरोध ज़िला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उधर नर्मदापुरम में भी जिपं अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। यहां कांग्रेस समर्थित राधाबाई सुधीर पटेल केवल 1 वोट से जीतीं। रायसेन में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस से भाजपा में आए जसवंत बबलू मीणा निर्विरोध चुने गए। इधर राजधानी भोपाल में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।