MP: नर्मदापुरम में रेप के बाद छात्रा की हत्या, नर्मदा में फेंका शव

नर्मदापुरम में एकतरफा प्यार के जुनून में सनकी आशिक आकाश सोलंकी ने 17 वर्षीय छात्रा का रेप कर गला घोंटा और शव नर्मदा नदी में फेंक दिया। 1

Updated: Jan 01, 2026, 11:26 PM IST

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। एक सिरफिरे आशिक ने पहले नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर पकड़े जाने के डर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सुबूत मिटाने की नीयत से आरोपी ने शव को नर्मदा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) व पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश सोलंकी मृतका से एकतरफा प्रेम करता था। पिछले 10-12 दिनों से छात्रा ने उससे बातचीत पूरी तरह बंद कर दी थी। गुस्से में उसने एक खौफनाक साजिश रची। बीते 28 दिसंबर की रात, उसने आखिरी बार मिलने का बहाना बनाकर छात्रा को बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर बुधनी रोड स्थित नर्मदा पुल के नीचे खर्राघाट ले गया। वहां अकेले का फायदा उठाकर हुए उसने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म की। इसके बाद छात्रा द्वारा पहचान उजागर होने और पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपी ने बेरहमी से उसका गला घोंट दिया और शव को नदी में फेंककर अपने घर लौट आया।

इस अपराध का खुलासा तब हुआ जब 29 दिसंबर को छात्रा का मोबाइल लगातार बंद आने लगा और वह घर नहीं लौटी। चिंतित परिजनों ने जब उसकी सहेली से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त आकाश के साथ घूमने गई थी। इस जानकारी के आधार पर परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर आकाश को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए जाने के बाद शातिर आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की पुरजोर कोशिश की। उसने झूठी कहानी गढ़ी कि छात्रा ने नर्मदा पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस की सख्ती और उसके बार-बार बदलते बयानों ने संदेह को गहरा कर दिया। एसडीओपी जितेंद्र पाठक और टीआई कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी की निशानदेही और कबूलनामे के बाद पुलिस ने SDERF की टीम के साथ नर्मदा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। दो दिनों की मशक्कत के बाद बुधवार को ग्राम रंढाल के पास नदी किनारे छात्रा का शव बरामद किया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ रेप और गला दबाकर हत्या किए जाने की आधिकारिक पुष्टि हुई। 

नर्मदापुरम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी आकाश सोलंकी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप), धारा 103 (हत्या) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया। कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।